पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी होती जा रही है

पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। हॉट स्पॉट बने मोहाली में सोमवार को और व्यक्ति को संक्रमण पुष्टि हुई, वहीं बीते 24 घंटे में पठानकोट में भी 6 मामले बढ़े हैं। जालंधर में भी दो और मामले जुड़े तो लुधियाना में एसीपी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ पंजाब में पहली बार कोई पुलिस अधिकारी संक्रमित मिला है। इन्हीं सबके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 180 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25 ठीक हो गए तो 12 की कोरोना का यह खतरनाक वायरस जान भी ले गया।